कैराना: अनुज की मांग पर बस स्टैंड पर होगी व्यवस्था
कैराना: बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटकने पर जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान ने परिवहन मंत्री को यात्रियों की समस्या से अवगत कराया था। उनकी मांग पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
पिछले दिनों जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की थी। उन्होंने अवगत कराया था कि कैराना में नगरपालिका की भूमि पर बनाए गए बस स्टैंड का निर्माण अधर में लटका हुआ है। बस स्टैंड पर व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने वस स्टैंड पर तमाम व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी। अब उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक राधेश्याम ने जिला पंचायत सदस्य अनुज चौहान को अवगत कराया है कि प्रथम चरण में भूमि का समतलीकरण व चारदीवारी का काम कराया गया था। दूसरे चरण में जल्द ही पूछताछ कक्ष, यात्री हॉल, विद्युत कि पेयजल आदि की व्यवस्था कराई जाएगी।