कैराना: बाइक सवारों ने छात्र को बेल्टों से पीटा - कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र - पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर


कैराना: बाइक सवारों ने छात्र को बेल्टों से पीटा


- कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र


- पीड़ित ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर



कैराना। कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र के साथ में बाइक सवार युवकों ने बेल्टों से मारपीट कर दी। इसमें छात्र मामूली घायल हो गया। शोर-शराबे पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


   नगर के मोहल्ला बेगमपुरा चौक ​बाजार निवासी हिमांशु सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता है। मंगलवार दोपहर वह कॉलेज से परीक्षा देकर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में बाइक सवार कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ में बेल्टों से मारपीट की। शोर-शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट में छात्र मामूली रूप से घायल भी हो गया। इसके बाद छात्र अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पीड़ित ने बताया कि मारपीट करने वाले एक आरोपी को उसने पहचान भी लिया है। मामले में एक नामजद बाकी अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।