कैराना: चचेरी बहन से छेड़छाड़ का आरोप
कैराना। एक युवक ने चचेरे बहन से छेड़छाड़ करने तथा विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है।
गांव बरनावी निवासी एक युवक ने कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसकी चचेरी बहन खेत की ओर जा रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में युवक ने उसे रोकते हुए छेड़छाड़ की।
यह भी पढ़ें..
कैराना: महिला की संपत्ति की जांच करने पहुंची पानीपत पुलिस - Parvez Kesari - https://parveezkesari.page/article/kairaana-mahila-kee-sampatti-kee-jaanch-karane-pahunchee-paaneepat-pulis/DYHNMT.html
इसी बीच वह मौके पर पहुंच गया। विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन दोनों के साथ में मारपीट कर दी और धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।