कैराना: छापेमारी अभियान में 35 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
- गांव बुच्चाखेड़ी में चलाया गया छापेमारी अभियान, मचा हड़कंप
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने गांव बुच्चाखेड़ी में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 35 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। छापेमारी के चलते विद्युत चोरों में हड़कंप मचा रहा।
शनिवार को उपखंड अधिकारी अतुल यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने गांव झाड़खेड़ी के विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गांव बुच्चाखेड़ी में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान करीब 35 घरों में सीधे एलटी लाइन पर कटिया तार डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने मौके से तमाम कैबिल जब्त कर लिए हैं और विद्युत चोरों को सख्त हिदायत दी गई है। विद्युत विभाग के अभियान के चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। उधर, विद्युत विभाग की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। टीम में जेई राहुल कुमार, सुरजीत कुमार, कंवर चौधरी, जावेद, नदीप आदि विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।