कैराना: डाकघर में नहीं बने आधार, लोगों का हंगामा - स्पेशल ड्राइव के तहत भी आधार कार्ड से वंचित रह गए लोग - लोगों ने प्रदर्शन कर की नियमित आधार बनाए जाने की मांग


कैराना: डाकघर में नहीं बने आधार, लोगों का हंगामा


- स्पेशल ड्राइव के तहत भी आधार कार्ड से वंचित रह गए लोग


- लोगों ने प्रदर्शन कर की नियमित आधार बनाए जाने की मांग



कैराना। आधार कार्ड के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत उप डाकघर में लगे कैंप में बड़ी संख्या में लोग आवेदन से वंचित रह गए हैं। कैंप में फॉर्म उपलब्ध न होने व आधार नहीं बनने से क्षुब्ध लोगों ने जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। उन्होंने नियमित रूप से आधार बनवाए जाने की मांग की है।


   कैराना के उप डाकघर में आधार कार्ड नामांकन व त्रुटियां दुरूस्त करने के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत दो दिवसीय कैंप आयोजित किया गया। मंगलवार को अंतिम दिन होने के चलते तड़के चार बजे से ही लोग उप डाकघर में पहुंचने शुरू हो गए थे। जहां उन्हें फॉर्म उपलब्ध न होने की जानकारी दी गई। जिन लोगों को फॉर्म दिए गए थे, उनके भी आधार नहीं बन पा रहे थे। इसी के विरोध में लोगों ने उप डाकघर में जोरदार हंगामा-प्रदर्शन कर दिया। उनका आरोप था कि आधार कार्ड के लिए उन्हें जान-बूझकर फॉर्म नहीं दिया जा रहा है। ठंड में कई-कई घंटे खड़ा होने पर भी उनका आधार काम नहीं हुआ। यहां आधार कार्ड के लिए 40 फॉर्म दिए गए थे, लेकिन यह जरूरत के हिसाब से नाकाफी थे। हंगामा बढ़ने पर दस और फॉर्म वितरित किए गए। लेकिन, इनमें अधिकतर लोग नए आधार कार्ड व त्रुटियां दुरूस्त कराने से वंचित ही रह गए। लोगों ने उप डाकघर में नियमित रूप से आधार कार्ड बनवाए जाने की उच्चाधिकारियों से मांग की है।