कैराना: डग्गामार वाहनों पर चला कोतवाल का डंडा, तीन वाहन सीज
कैराना। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर कस्बे के पानीपत रोड पर चल रहे डग्गामार वाहनों के खिलाफ मंगलवार को अभियान चलाया गया। इससे वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया। चेकिंग की जानकारी होते ही विभिन्न वाहन चालक अपना वाहन निकालकर भाग निकले। पानीपत रोड पर हुए चेकिंग के दौरान जहां कुछ वाहन चालकों में गाड़ी का कागजात नहीं होने पर दहशत फैल गया। वहीं कुछ वाहन चालक अपने-अपने वाहनों का कागजात चेक करवाते रहे। वाहन चेकिंग का यह सिलसिल शाम के समय चलाता रहा। चेकिंग अभियान में जहां 3 वाहनाें को अवैध वाहनों को सीज कर दिया गया वहीं कागजातों में गड़बड़ी के चलते 5 वाहनों का चालान भी किया गया। वहीं कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा के चेकिंग अभियान से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। डग्गामार पिकअप वाहन कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा छडियान चौक से खुद चला कर कोतवाली में लाए। कोतवाल की इस कार्रवाई को देखकर कस्बे वासियों ने कोतवाल के प्रतीक भूरी भूरी प्रशंसा की।