कैराना: देश में सुख शांति व उन्नति के लिए किया हवन यज्ञ
बुद्धवार को कैराना में महर्षि कालू बाबा के मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कश्यप समाज के लोगों ने नव वर्ष 2020 के उपल्क्ष मे देश में सुख शांति व उन्नति के लिए हवन यज्ञ किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कैराना में सरकारी अस्पताल के निकट महर्षि कालू बाबा मंदिर में नव वर्ष 2020 के उपलक्ष में महर्षि कश्यप युवा सेवा समिति कैराना सर्व कश्यप समाज के सहयोग से मंदिर मे एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गयाा। जिसमें देश मे सुख शांति व उन्नति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। हवन के पश्चात लोगों ने आहुति देकर देश में सुख शांति उन्नति की कामना की हवन में भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए जिसमें मंदिर में स्थित महर्षि कालू बाबा जी के मंदिर में जा कर पूजा पाठ किया एव महर्षि कालू बाबा जी का आशीर्वाद लेकर सुख शांति उन्नति की कामना की इस अवसर पर महर्षि कश्यप युवा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक कश्यप ने समाज को संगठित होकर चलने का आह्वान किया हवन के दौरान जयचंद कश्यप, जग्गी कश्यप, सागर कश्यप, राजेश कश्यप, सुरेश कश्यप, घासी राम कश्यप, सुनील कश्यप, रवी कश्यप, डाःश्रीपाल कश्यप, घनश्याम कश्यप, दीपक, पवन कश्यप, फोटू कश्यप, संजय कश्यप, बाबूराम कश्यप, सुमित कश्यप, शिवम कश्यप, साधूराम कश्यप, मनोज कश्यप, ईश्वर कश्यप,आदि भारी संख्या मे लोग मोजूद रहे।