कैराना: दुकान से 85 हजार की नकदी चोरी - छत उखाड़कर अंजाम दी चोरी की घटना - पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग


कैराना: दुकान से 85 हजार की नकदी चोरी
- छत उखाड़कर अंजाम दी चोरी की घटना
- पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग



कैराना। क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। कोर्ट परिसर में चोरी के बाद चोरों ने एक दुकान की छत को उखाड़कर 85 हजार रूपये की नकदी समेत हजारो का सामान चोरी कर लिया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
   मोहल्ला आलखुर्द निकट पीरबाला निवासी वसीम ने कोतवाली कैराना पर तहरीर देते हुए बताया कि वह मोहल्ले में ही परचून की दुकान करता है। रविवार रात वह अपनी परचून की दुकान को बंद करके घेर में सोने के लिए चला गया। जब सुबह दुकान पर पहुंचा, तो दुकान की छत उखड़ी पाई गई। पीड़ित के मुताबिक, चोरों ने उसकी दुकान से 85 हजार रूपये की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पीड़ित ने बताया कि उसने पुआल बेचकर उक्त रकम को दुकान में रखा हुआ था। पीड़ित ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

चोरी रोकने में नाकाम पुलिस



क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। पिछले एक सप्ताह में कोर्ट परिसर समेत चोरी की यह चौथी घटना सामने आई है। लेकिन, पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बड़े-बड़े दावे करने वाली पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है।