कैराना: गौकशी की सूचना पर पुलिस का छापा
कैराना: घर में गौकशी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से पुलिस ने एक जीवित गोवंश बरामद किया है। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
रविवार को पुलिस को नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला में गौकशी किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की। जहां से एक जीवित गोवंश को बरामद किया गया है। जबकि पुलिस की छापेमारी की भनक लगते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।