कैराना: घरों पर गिरा हाईटेंशन तार, मासूम बची
- मोहल्ला आलकलां का मामला, देर शाम तक नहीं जुड़ा तार
कैराना। जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घरों पर गिर गया। गनीमत रही कि घरों में बारिश के मौसम में करंट नहीं दौड़ा और मासूम बच्ची बाल-बाल बच गई।
मामला मोहल्ला आलकलां नंबर-2 निकट मायापुर रोड का है। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हाईटेंशन जर्जर विद्युत लाइन का तार शाहिद, जुल्फिकार, मेहरबान व सलीम के मकान पर टूटकर गिर गया। बताया जा रहा है कि उस समय शाहिद का परिवार छत पर था, जिसमें उसकी मासूम बेटी इरम तार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि बारिश के मौसम में मकानों में करंट नहीं दौड़ा। मामले की सूचना पर विद्युत विभाग ने सप्लाई काट दी, लेकिन देर शाम तक भी तार को जुड़वाया नहीं जा सका। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि कई बार मांग करने के बाद भी जर्जर विद्युत लाइन को बदलवाया नहीं जा रहा है। कई बार घरों के ऊपर से गुजर रही जर्जर लाइन के तार टूटकर गिर चुके हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।