कैराना: हाइवे पर लगवाए रिफ्लेक्टर, हादसों से मिलेगी निजात


कैराना: हाइवे पर लगवाए रिफ्लेक्टर, हादसों से मिलेगी निजात



कैराना। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हादसों की रोकथाम के लिए नेशनल हाइवे की ओर से रिफ्लेक्टर लगवाए गए हैं। इससे हादसों से निजात मिलने की संभावना है।
   शनिवार को नेशनल हाइवे के कर्मचारी कैराना में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा पानीपत रोड पर पंजीठ गांव के निकट ​रिफ्लेक्टर लगाए गए। बताया जाता है कि हाइवे पर रिफ्लेक्टर न होने के कारण हादसात की संख्या बढ़ रही थी। इन्हीं से निजात पाने के लिए रिफ्लेक्टर लगवाए गए हैं। हाइवे पर रिफ्लेक्टर लगने के बाद माना जा रहा है कि हादसों से निजात मिल सकती है।