कैराना: हज तीर्थ यात्रा के लिए 293 आवेदन
रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी
कैराना। हज तीर्थ यात्रा 2020 के लिए आवेदन की तिथि समाप्त हो चुकी है। इस बार जिले से 293 लोगों हज तीर्थ यात्रा पर जाएंगे।
हज ट्रेनर हाजी हाशिम ने जानकारी देते हुए बताया कि हज तीर्थ यात्रा 2020 के लिए शामली जिले से इस बार 293 लोगों द्वारा आवेदन किए गए हैं। आवेदन करने की तिथि दिसंबर में समाप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि पिछले साल जिले से हज तीर्थ यात्रा पर जाने वालों की संख्या 415 थीं, लेकिन इस बार कम रह गई है। जबकि उत्तर प्रदेश से कुल 28 हजार हज तीर्थ यात्री जाएंगे। हज ट्रेनर ने बताया कि जिन लोगों ने हज तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए आवेदन किए हैं, वह शुक्रवार तक उनके कार्यालय निकट तहसील गेट पर जाकर जमा कराएं।
इसकी हज कमेटी में जमा करने के लिए आवश्यकता है।