कैराना: हत्यारोपी की रिमांड अवधि पूर्ण, कोर्ट में पेश
रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी
कैराना। भजन गायक व उसके परिवार के चौहरे हत्याकांड में हत्यारोपी हिमांशु की चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एक सप्ताह पूर्व शामली के पंजाबी कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटा व बेटी की नृशंस हत्या करने के आरोप में कैराना के गांव झाड़खेड़ी निवासी हिमांशु सैनी को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट से आरोपी को चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूरी मिल गई थी। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों की नकदी लूटपाट का सामान भी बरामद किया। मंगलवार को आरोपी हिमांशु की रिमांड अवधि पूर्ण हो गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
हत्यारोपी की रिमांड अवधि पूर्ण, कोर्ट में पेश
कैराना। भजन गायक व उसके परिवार के चौहरे हत्याकांड में हत्यारोपी हिमांशु की चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एक सप्ताह पूर्व शामली के पंजाबी कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी, बेटा व बेटी की नृशंस हत्या करने के आरोप में कैराना के गांव झाड़खेड़ी निवासी हिमांशु सैनी को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट से आरोपी को चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूरी मिल गई थी। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों की नकदी लूटपाट का सामान भी बरामद किया। मंगलवार को आरोपी हिमांशु की रिमांड अवधि पूर्ण हो गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।