कैराना: जांबाज शहीद अंकित तोमर की द्वितीय पुण्य​तिथि कोतवाली में सादगी के साथ मनाई गई, 'बेटे के खोने का गम, मगर शहादत पर गर्व'


कैराना: जांबाज शहीद अंकित तोमर की द्वितीय पुण्य​तिथि कोतवाली में सादगी के साथ मनाई गई, 'बेटे के खोने का गम, मगर शहादत पर गर्व'



- शहीद अंकित तोमर की पुण्यतिथि पर भावुक हुए पिता


- एसपी समेत समस्त पुलिस स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि


कैराना: जांबाज शहीद अंकित तोमर की द्वितीय पुण्य​तिथि कोतवाली में सादगी के साथ मनाई गई। इस मौके पर एसपी समेत समस्त पुलिस स्टाफ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के पिता जयपाल सिंह तोमर बेटे के स्मरण पर भावुक हो गए। कहा, बेटे के खोने का गम तो है, लेकिन शहादत पर गर्व है।



   शनिवार को कोतवाली परिसर में जांबाज कांस्टेबल अंकित तोमर की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। अंकित तोमर चार जनवरी 2018 को मुकीम काला गैंग के दुर्दांत अपराधी साबिर जंधेड़ी से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। पुण्यतिथि के मौके पर एसपी विनीत जायसवाल समेत पुलिस स्टाफ, नेताओं व गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि कैराना कोतवाली में शहीद अंकित तोमर पार्क से पुलिस विभाग में आने वाले नए जवानों में हौंसले का जज्बा पैदा होगा। उन्होंने उस मुठभेड़ में जान तो गंवा दी, लेकिन दुर्दांत अपराधी का अंत कर जनता को खौफ से निजात दिलाई है। पुलिस विभाग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। बागपत जिले के वाजिदपुर गांव से आए शहीद अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर ने कहा कि बेटे के चले जाने के बाद पूरे परिवार को दु:ख-दर्द है, लेकिन उन्हें गर्व है कि बेटे ने शहादत दी है। इतना कहते ही वह भावुक हो गए। गंगोह के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भगवत सिंह ने कहा कि वह भी उस मुठभेड़ में शामिल थे और उन्हें भी तीन गोलियां लगी थी। उन्होंने कहा कि शहीद अंकित तोमर उनके उनके एक सच्चे हमराह थे। वह अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते थे। पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने कहा कि शहीद अंकित तोमर की शहादत पर कैराना की जनता को गर्व है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने कहा कि पुलिस के कारण ही हम सुरक्षित हैं। वह खिराज-ए-अकीदत पेश करते हैं। स्वामी जैन स्वरूप जी महाराज ने कहा कि दुनिया से जाना तो सबको है, मगर शहीद का दर्जा किसी-किसी को प्राप्त होता है। इनके अलावा एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ प्रदीप सिंह, सेंट आरसी स्कूल के यशपाल पंवार, चौधरी अय्यूब ने भी शहीद अंकित तोमर का स्मरण किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।


शहीद के पिता को किया सम्मानित



कोतवाली में पहुंचे शहीद अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर को एसपी विनीत जायसवाल ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं, एसपी व शहीद के पिता द्वारा कोतवाली में बनवाए गए शहीद अंकित तोमर पार्क का लोकार्पण तथा भोजनालय का उद्घाटन किया।