कैराना: खौफजदा परिवार को दबंगों की धमकी, झूठे केस में फंसाया - अकबरपुर सुन्हेटी में भाई व भाभी की हत्या में पैरवी कर रहा पीड़ित - पीड़ित ने सीओ से लगाई कार्रवाई की गुहार


कैराना: खौफजदा परिवार को दबंगों की धमकी, झूठे केस में फंसाया


- अकबरपुर सुन्हेटी में भाई व भाभी की हत्या में पैरवी कर रहा पीड़ित


- पीड़ित ने सीओ से लगाई कार्रवाई की गुहार



कैराना। गांव अकबरपुर सुन्हेटी के बहुचर्चित गुड्डी व ब्रहमपाल हत्याकांड में पैरवी कर रहा पीड़ित परिवार खौफजदा है। आरोप है कि हत्यारोपियों द्वारा उन्हें पलायन करने के बावजूद भी फैसले के लिए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पैरोकर ने पुलिस से साज करके झूठे मुकदमे में भी फंसाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।



   कैराना क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुन्हेटी रमेश ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चार अप्रैल 2016 को उसके भाई संगत की पत्नी गुड्डी उर्फ सुरेंद्री की दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा अपहरण करने के पश्चात निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसका अधजला शव यमुना से बरामद हुआ था।



मामले में पुलिस ने दो आरोपियों मोहसिन व कुर्बान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। आरोपियों को सीबीसीआईडी भी जांच में दोषी मान चुकी है। इसी मामले में पैरवी करने की रंजिश के चलते 20/21 नवंबर 2016 की रात में उसके भाई ब्रहमपाल की हत्या कर दी गई थी।



इस मामले में उसने कोतवाली पर गांव के ही सबदर, मुस्तफा, मौलवी मैसर, अमजद, सुफियान व प्रवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब वह मामले की पैरवी कर रहा है। वह आरोपियों के डर से अपने परिवार के साथ में पलायन करके गंगोह थानाक्षेत्र के ग्राम सांगाठेडा में जाकर रह रहा है।



आरोप है कि आरोपियों द्वारा उस पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे उसे जान-माल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने पुलिस से साज करके उसके खिलाफ वर्ष 2019 में छह झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए हैं।


पीड़ित ने जान-माल की सुरक्षा कराते हुए आरोपिेयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, इस मामले में सीओ कैराना से बातचीत करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।