कैराना: खेती में रोग से बचाव का दिया प्रशिक्षण


कैराना: खेती में रोग से बचाव का दिया प्रशिक्षण


- राजकीय बीज भंडार पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित


- किसानों को योजनाओं के बारे में भी दी गई जानकारी



कैराना। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर किसानों को खेती में उत्पन्न होने वाले रोग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।


   गुरूवार को शामली रोड पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार पर कृषि विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एग्रीकल्चर एसडीओ प्रमोद कुमार व एडीओ डा. संजीव कुमार द्वारा किसानों को सरसो आदि की फसलों में उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फसलों की अधिक पैदावार तभी हो सकती है, जब किसान समय पर उसमें पानी और खाद का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि खेती की देखभाल भी जरूरी हैं। यदि खेती में कोई भी बीमारी पनपने लगें, तो उससे बचाव के उपाय किए जाएं। ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो संबंधित अधिकारियों से वार्ता करें। उन्होंने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने को कहा है। इस दौरान महिपाल, रोहित, जयबीर सिंह, सूर्यदेव आदि मौजूद रहे।