कैराना: लाइसेंसधारक गायब, दूसरे चलाते मिले मेडिकल स्टोर - पॉलीथिन के खिलाफ एसडीएम ने चलाया चेकिंग अभियान - होटलों और मिठाइयों की दुकानों पर स्वच्छता भी परखी


कैराना: लाइसेंसधारक गायब, दूसरे चलाते मिले मेडिकल स्टोर


- पॉलीथिन के खिलाफ एसडीएम ने चलाया चेकिंग अभियान


- होटलों और मिठाइयों की दुकानों पर स्वच्छता भी परखी



कैराना। एसडीएम ने पॉलीथिन के खिलाफ बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर की भी जांच की, जहां लाइसेंसधारक के बजाय दूसरे युवक बैठे हुए मिले। एसडीएम ने होटल और मिठाइयों की दुकानों का भी निरीक्षण करते हुए स्वच्छता के निर्देश दिए।
   गुरुवार को एसडीएम मणि अरोड़ा ने नगर के चौक बाजार व कांधला तिराहे पर पॉलीथिन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी। वहीं एसडीएम ने चौक बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर उनके लाइसेंस की जांच-पड़ताल की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर पर लाइसेंसधारक के बजाय अन्य युवक बैठे हुए मिले, जिस पर उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके अलावा एसडीएम ने नगर में स्थित मिठाइयों की दुकानों और होटलों का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्वच्छता पर पर नजर डाली। एसडीएम ने कहा कि मिठाई, भोजन सामग्री आदि को खुले में रखने से उन पर धूल-मिट्टी लगती है और उनके इस्तेमाल से मनुष्य में बीमारियां फैलने का खतरा रहता है। उन्होंने खाद्य पदार्थ इस सामग्री को ढककर रखने व्यवस्था अपनाए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम मणि अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अभियान व निरीक्षण किए जाते रहेंगे। यदि पॉलीथिन का इस्तेमाल पाया, मेडिकल स्टोरों पर लाइसेंसधारक के बजाय कोई दूसरा मिला या फिर मिठाई तथा होटलों पर स्वच्छता का ख्याल नहीं रखा गया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।