कैराना: मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, हैदरपुर के जंगल में हुई मुठभेड़, असलहा बरामद, बदमाश के साथी की तलाश में कांबिंग जारी


कैराना: मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, हैदरपुर के जंगल में हुई मुठभेड़, असलहा बरामद, बदमाश के साथी की तलाश में कांबिंग जारी



कैराना: हैदरपुर के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए एक बदमाश को पुलिस ने काबू कर लिया है। जबकि बदमाश के दूसरे साथी की तलाश में कांबिंग जारी है। पकड़े गए बदमाश से अवैध असलहा बरामद हुआ है। वहीं, एसपी ने मुठभेड़ स्थल का मुआयना करते हुए बदमाश से पूछताछ की है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने एक सप्ताह पूर्व साथियों के साथ मिलकर 2.60 लाख की झिंझाना में लूट की थी।


 



   एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गुरुवार देर रात कैराना पुलिस कांधला तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान शामली की ओर से आ रहे बाइक सवार संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे, जिस पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा शुरू किया तो वह यमुना ब्रिज से पहले तटबंध की ओर मुड़ गए। पुलिस ने हैदरपुर गांव के जंगल में घेराबंदी करनी चाही, तो बदमाशों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी जंगलों में फरार हो गया। मुठभेड़ में पुलिसकर्मी बच गए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, मुठभेड़ की सूचना पर एसपी विनीत जायसवाल भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मुठभेड़ स्थल का मुआयना किया। एसपी ने असप्ताप पहुंचकर घायल बदमाश से भी पूछताछ की। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश का नाम साबिर पुत्र कौसर निवासी ग्राम खुरगान बताया गया है, जिसके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, तीन कारतूस व खोखा बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश पर 9 मुकदमे बताए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैराना-झिंझाना के बीच कलेक्शन करके जा रहे फाइनेंसर से 2.60 लाख रुपए की लूट की थी, जिसका मुकदमा झिंझाना थाने पर दर्ज किया गया था। फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग जारी है।