कैराना: मुठभेड़ में फरार बदमाश कांबिंग में धरा, हैदरपुर में देर रात हुई थी पुलिस की मुठभेड़, लुटी गई रकम में से 19 हजार की नकदी व बंदूक बरामद


 कैराना: मुठभेड़ में फरार बदमाश कांबिंग में धरा, हैदरपुर में देर रात हुई थी पुलिस की मुठभेड़, लुटी गई रकम में से 19 हजार की नकदी व बंदूक बरामद



कैराना: हैदरपुर के जंगल में मुठभेड़ में दौरान फरार हुए बदमाश के दूसरे साथी को भी पुलिस ने कांबिंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई रकम में से 19 हजार की नकदी व अवैध बंदूक बरामद होने का दावा किया है। आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


   गुरूवार देर रात हैदरपुर के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। मुठभेड़ में पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व 2.60 लाख रूपये की लूट करने वाले साबिर निवासी ग्राम खुरगान को पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बदमाश का दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। एसपी ने भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया था। देर रात तक पुलिस ने बदमाश की तलाश में कांबिंग की। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश के साथी सरवर निवासी ग्राम गंदराऊ को हैदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से लूट की रकम में 19 हजार रूपये की नकदी, एक 12 बोर बंदूक तथा कारतूस बरामद होने का दावा किया गया है। पुलिस का दावा है कि लूट में उक्त आरोपी भी शामिल था। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।