कैराना: नागरिकता संशोधन कानून: प्रकाश में आ रहे आरोपियों के नाम, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी

 



कैराना: नागरिकता संशोधन कानून: प्रकाश में आ रहे आरोपियों के नाम, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी


रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना: ईदगाह मैदान में धारा 144 का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने तथा नारेबाजी करने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के नाम पुलिस के सामने आ रहे हैं।


   20 दिसंबर कोई जुमे की नमाज के बाद ईदगाह के मैदान में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जहां पर लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया था और नारेबाजी की गई थी। प्रशासन द्वारा मौके की वीडियोग्राफी कराई थी, जिसके बाद तीन नामजद व सात सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर रही है और दर्ज किए गए मुकदमे में उनके नाम बढ़ाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के नाम मुकदमें में बढ़ा चुकी है। वहीं, सीओ प्रदीप सिंह का कहना है कि आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।