कैराना: नवोदय की प्रवेश परीक्षा में 171 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
- कैराना ब्लॉक के दो सेंटरों पर संपन्न हुई परीक्षा
- परीक्षा के दौरान पुलिस सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
कैराना। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। इस दौरान पंजीकृत 755 अभ्यर्थियों में 584 ने परीक्षा दी, जबकि 171 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
शनिवार को नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज और चौधरी मानसिंह इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। जहां अभ्यर्थी सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे। दोनों सेंटरों पर किसी भी अभ्यर्थियों को बगैर प्रवेश पत्र चैक किए अंदर नहीं जाने दिया गया।
परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे संपन्न हुई। बताया गया कि पब्लिक इंटर कॉलेज में 500 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें परीक्षा के दौरान 397 अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जबकि बाकी 103 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। यहां सेंटर लेवल आॅब्जर्वर के रूप में नवोदय विद्यालय से किरणपंथ रहीं। उधर, गांव कंडेला स्थित चौधरी मानसिंह इंटर कॉलेज में पंजीकृत 255 अभ्यर्थियों में से 187 ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
जबकि 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नवोदय से गुरमीत कौर व पूजा मलिक सेंटल लेवल आॅब्जर्वर के रूप में निगरानी की। पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय बहादुर व चौधरी मानसिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अमित मलिक भी मौजूद रहे। परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।
कंडेला में बिजली गुल, अभ्यर्थी हुए परेशान
गांव कंडेला में चौधरी मानसिंह इंटर कॉलेज में लगे सेंटर पर बिजली गुल रही। कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अमित मलिक ने बताया कि सुबह नौ बजे ही बिजली फाल्ट के कारण गुल हो गई थी। उनके द्वारा परीक्षा को देखते हुए एसडीओ चतुर्थ, एक्सईएन व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इसके बावजूद भी आपूर्ति सुचारू नहीं हुई। इस कारण परीक्षार्थियों को रोशनी के लिए परेशानी भी हुई।