कैराना: नेताजी की जयंती पर निकाला पथ संचलन


कैराना: नेताजी की जयंती पर निकाला पथ संचलन



कैराना। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्वयंसेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया।


   गुरूवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा द्वारा नेताजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन किया गया। उन्होंने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत पथ संचलन प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र घोष वादन करते हुए अश्व पर सवार नेताजी के साथ जयघोष करते हुए कदम से कदम मिला आगे बढ़ रहे थे। पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर चौक बाजार, मेढ़की दरवाजा, बिसा​तियान व पानीपत रोड से होता हुआ विद्यालय में आकर संपन्न हुआ। इस अवसर पर एसआई धर्मेंद्र यादव, प्रद्युमन जैन मोहनलाल, डा. राजेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य मदन सिंह, दीपांशु सैनी, राकेश कुमार, राजमल सिंह, मोहिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।