कैराना: पत्रकार की ताई का निधन, प्रेस क्लब कैराना पर शोक सभा


कैराना: पत्रकार की ताई का निधन, प्रेस क्लब कैराना पर शोक सभा



कैराना। बीमारी के चलते पत्रकार की ताई का निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।
   शनिवार को क्षेत्र के ग्राम कंडेला निवासी प्रेमो देवी (77) पत्नी स्व. धर्मपाल स्वामी का बीमारी के चलते निधन हो गया। वह मेरठ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता संदीप इंन्सा की ताई थी, जो दो पुत्र व दो पुत्रियों के साथ ही पोते-नातियों से भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई। पत्रकार की ताई के निधन की खबर से सामाजिक व पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत का गांव के बाहर स्थित श्मसान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र सहेंद्र की ओर से मुखाग्नि दी गई। इस दौरान पत्रकार व सामाजिक लोग मौजूद रहें। इधर, प्रेस क्लब कैराना भवन पर पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रेस क्लब कैराना रजिस्टर्ड अध्यक्ष महराब चौधरी, एम इकबाल हसन, सुनील धीमान, मेहरबान अली मंसूरी, अंसार सिद्दीकी, शमशाद चौधरी, महताब मंसूरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।