कैराना। पीएसी कैंप व फायरिंग रेंज के लिए होने वाले जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया कमांडेंट के इंतजार में रूकी


कैराना। पीएसी कैंप व फायरिंग रेंज के लिए होने वाले जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया कमांडेंट के इंतजार में रूकी


- पीएसी कैंप: 87 किसानों की जमीनों के होने हैं सात बैनाम



कैराना। ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर में फायरिंग रेंज के लिए होने वाले जमीनों के बैनामों की प्रक्रिया कमांडेंट के इंतजार में फिलहाल रूक गई है। कमांडेंट के यहां पहुंचने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा जमीनों के बैनामे कब होंगे।
   कैराना तहसील क्षेत्र के ऊंचागांव में पीएसी कैंप और गुज्जरपुर गांव में फायरिंग रेंज बनाया जाना है। इसके लिए ऊंचागांव के 65 किसानों की 24.8697 हेक्टेयर भूमि के पांच व गुज्जरपुर के 22 किसानों की 6.8565 हेक्टेयर भूमि के दो बैनामे यानि ​कुल सात बैनामे होने हैं। करीब 34 करोड़ रूपये में किसानों से ये जमीन खरीदी जा रही है। इसकी डीड तैयार होने के बाद गत एक जनवरी को तहसीलदार रनबीर सिंह व राजस्व निरीक्षक सोहनपाल सिंह ने टीम के साथ किसानों से मुलाकात कर उनसे बैनामों से पूर्व ​अभिलेखों पर हस्ताक्षर कराए थे। तभी से बैनामों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। बताया यह जा रहा है कि मुख्यालय से पीएसी कमांडेंट का इंतजार किया जा रहा है। अब वह यहां कब पहुंचेंगे, इसके लिए तारीख अभी नियत नहीं हुई है। कमांडेंट के आने के बाद ही बैनामों की शेष प्रक्रिया बढेंगीं और बैनामे हो सकेंगे। तहसीलदार रनबीर सिंह का कहना है कि कमांडेंट जल्द ही कैराना आ सकते हैं। कमांडेंट के आने के बाद ही जमीनों के बैनामों के बारे में कुछ कहा जाएगा।