कैराना: प्रदर्शनकारियों की क़ानूनी मदद के लिए बना अधिवक्ताओं का पैनल


कैराना: प्रदर्शनकारियों की क़ानूनी मदद के लिए बना अधिवक्ताओं का पैनल



 पैनल के  कन्वीनर एडवोकेट बाबू नसीम अहमद


कैराना। सीएए एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों को लेकर हुए गिरफ्तार व्यक्तियों की कानूनी मदद के लिए कैराना के अधिवक्ताओं का लीगल पैनल गठित किया गया है। पैनल के कन्वीनर एड्वोकेट बाबु नसीम ने बताया कि इस पैनल का नाम शामली लीगल ऐड एड्वोकेट्स पैनल फॉर एंटी सीएए/एनआरसी प्रोटेस्टर रखा गया है। उन्होंने बताया कि जॉइंट कन्वीनर एड्वोकेट अरुण शर्मा को बनाया गया। श्री नसीम ने बताया कि ये पैनल उन सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को क़ानूनी मदद देगा जिनको प्रदर्शन के नाम पर बेगुनाह गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पैनल में एड्वोकेट बाबु सादिक़, एड्वोकेट, सलीम अन्सारी, एड्वोकेट दीपक शर्मा, एड्वोकेट नफीस अहमद, एड्वोकेट मोहम्मद मुस्तफा, एड्वोकेट रविन्द्र, एड्वोकेट राशिद अली और अन्य को सदस्य बनाया गया है।कन्वीनर एड्वोकेट नसीम ने बताया कि जो अधिवक्ता इस पैनल में जुड़ना चाहेंगे पैनल के जिम्मेदारों की सहमति के साथ उन्हें पैनल में जोड़ दिया जायेगा।