कैराना: प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ठण्ड से बचाने की सरकार की मुहीम, बांटे गए स्वेटर


कैराना: प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ठण्ड से बचाने की सरकार की मुहीम, बांटे गए स्वेटर



 रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को कैराना के स्कूल में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पर आती है प्राथमिक विद्यालय कृष्णा में बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव संजय सिंह एवं नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड सभासद शगुन मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शासन के निर्देश पर शनिवार को स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव संजय सिंह ने स्कूली बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए आगे बढ़े उनकी पढ़ाई में सहयोग के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे अच्छी गुणवत्ता परक रूप से अपनी पढ़ाई सुनिश्चित कर सकें। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार, नसीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।