कैराना: प्रेस क्लब भवन पर कलमकारो ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कर तिरंगे झंडे को दी सलामी


कैराना: प्रेस क्लब भवन पर कलमकारो ने गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण कर तिरंगे झंडे को दी सलामी



कैराना। प्रेस क्लब कैराना (रजि•) के कार्यालय प्रेस क्लब भवन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम प्रेस क्लब कैराना भवन स्थित गोल मार्किट पानीपत रोड कैराना पर किया गया।


झंडारोहण प्रेस क्लब कैराना {रजि•} अध्यक्ष महराब चौधरी व उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। ध्वजारोहण के बाद उप निरीक्षक धर्मेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी उसके बाद उपस्थित सभी पत्रकारों ने राष्ट्र गान एंव राष्ट्र गीत गाते हुए ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानी शहदो को नमन किया।



उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब कैराना {रजि•} अध्यक्ष महराब चौधरी ने कहा कि देश की आज़ादी में पत्रकार का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसको भुलाया नहीं जा सकता है। पत्रकारों ने हमेशा निस्वार्थ, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के जरिए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए काम किया। तथा प्रेस क्लब कैराना के अध्यक्ष महराब चौधरी ने कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और आज के समय में भारत दुनिया का सबसे बड़ा संवैधानिक देश है! इस अवसर पर एम इकबाल हसन, ताराचंद सैनी, रियासत अली ताबिश, मामचंद चौहान, मेहरबान अली कैरानवी, सुनील कुमार धीमान, अंसार सिद्दीकी, डॉक्टर अजमत उल्लाह खान, विशाल भटनागर, शमशाद चौधरी, इरफान चौधरी, उसमान चौधरी, सुहेब अंसारी, युसूफ त्यागी, नितिन सिंघल, शाहिद सैफी, इंतजार अंसारी, नौशाद उर्फ चुन्नू नदीम चौधरी आदि पत्रकारों सहित सभासद चौधरी महबूब अली, जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रत्याशी सोहराब चौधरी उर्फ भोला, सभासद प्रतिनिधि तौसीफ चौधरी, सभासद सालिम चौधरी, सभासद मौलवी फुरकान, सभासद सूरजपाल, टैक्सी यूनियन के समस्त पदाधिकारी गण गोल मार्केट के समस्त व्यापारी गण एवं नगर एवं आसपास के ग्राम के सम्मानित ग्रामीण सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।