कैराना: पुलिस ने रेड कर पकड़ा सट्टेबाज, 390 रुपए बरामद


कैराना: पुलिस ने रेड कर पकड़ा सट्टेबाज, 390 रुपए बरामद



कैराना। कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद रेड कर मोहल्ला काजी का बाग खेल कलां से सट्टेबाज को काबू किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि टीम शुक्रवार को गश्त कर रही थी।



सूचना के बाद पुलिस ने एक आरोपी याकूब निवासी मोहल्ला काजी का बाग खेलकलां से सट्टे खेलते 390 रुपए राशि व सट्टा पर्ची समेत गिरफ्तार किया।



पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।