कैराना: पुलिस ने तीन वांछित पकड़े


कैराना: पुलिस ने तीन वांछित पकड़े


रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी 


कैराना: लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


   शानिवार को पुलिस गांव खुरगान बिजलीघर के निकट गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे जोगिन्द्र निवासी नरवाना जिला जींद, चन्द्रपाल व विक्रम निवासीगण ग्राम दभेड़ीखुर्द को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।


थाना दिवस में नहीं पहुंचे फरियादी


कैराना: कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में एक भी फरियादी नहीं पहुंचा।


   शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एक भी फरियादी नहीं पहुंच पाया, जिस कारण अधिकारी फरियादियों की बाट जोहते हुए नजर आए।