कैराना: रंजिश के चलते युवकों ने घर में घुसकर परिवार किया हमला, पांच घायल
- हमलावरों पर हवाई फायरिंग करने का आरोप
- दो घायलों को किया गया रेफर, पुलिस जांच में जुटी
कैराना। रंजिश के चलते युवकों ने घर में घुसकर परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि हवाई फायरिंग भी की गई। मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो को रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला क्षेत्र के ग्राम पावटीकलां का है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संदीप के परिवार के साथ में कुछ युवकों की कहासुनी हो गई थी, तब मामला शांत करा दिया गया था। शनिवार दोपहर पूरा परिवार घर पर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी आरोपी युवक घर के अंदर घुस आए और परिवार पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में परिवार के संदीप, सागर, सचिन, रामनाथ व सुंदर घायल हो गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए हैं। घायल अवस्था में वे कोतवाली पहुंचे। जहां उन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने संदीप व सुंदर को रेफर कर दिया है। उधर, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।