कैराना: रंजिश के चलते युवक को गोली मारी


कैराना: रंजिश के चलते युवक को गोली मारी



कैराना। पुरानी रंजिश के चलते युवक को गोली मारकर किया घायल,खेत पर कार्य कर रहे युवक को मारी गोली,गांव के ही दाे युवकाें पर लगा गाेली मारने का आराेप,सूचना पाकर पहुची पुलिस ने घायल युवक काे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहा से घायल युवक काे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। 


बताया जाता है कि कैराना काेतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में शनिवार कि दोपहर शुभम पुत्र नाथीराम अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था,कि तभी पडाेसी खेत पर बैठे दाे युवकाें नें पुरानी रंजिश के चलतें किसान युवक पर फायरिंग कर दी किसान शुभम के हाथ में गोली लगने से घायल हाे गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया,जहा से उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है,हालांकि गोली प्रकरण में जनपद शामली के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि पंजीकृत किया गया है,आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है,उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।