कैराना: संदिग्ध हालात में वृद्ध लापता


कैराना: संदिग्ध हालात में वृद्ध लापता


रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना। संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध लापता हो गया।


   मोहल्ला दरबारखुर्द गुलशन नगर निवासी इसरार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 25 दिन पूर्व उसका पिता 68 वर्षीय वहीद पास में ही अपने मकान में सोने के लिए चला गया था, जिसका तभी से कोई सुराग नहीं लग पाया है। उसने पिता की बरामदगी की गुहार लगाई है।



कैराना: शराब समेत पकड़ा


कैराना। ऊंचागांव रजवाहे की पटरी से पुलिस ने एक आरोपी से 44 पव्वे देशी शराब बरामद होने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लाला पुत्र पल्टू निवासी ऊंचागांव बताया जा रहा है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।