कैराना: सप्ताहिक बंदी में भी भारत बंद बेअसर
रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी
कैराना। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का आह्वान नगर में बेअसर रहा। यहां बैंकों में जहां कामकाज हुआ, वहीं बाजार भी साप्ताहिक बंदी में गुलजार नजर आए।
बुधवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया था। लेकिन, कैराना में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। जबकि यहां बुधवार को साप्ताहिक बंदी का अवकाश घोषित किया हुआ था। बावजूद इसके बाजार पूर्व की भांति गुलजार नजर आए। हालांकि, दिनभर बूंदाबांदी के चलते बाजारों में ग्राहकों की कमी रही। उधर, केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों में भी कामकाज जारी रहा।