कैराना: शांतिपूर्ण संपन्न हुई जुमे की नमाज
- तीन सप्ताह पूर्व सीएए के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ हुए थे मुकदमे दर्ज
कैराना। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शामली बस स्टैंड वाली मस्जिद, चौक बाजार, कांधला तिराहा व जामा मस्जिद के निकट पुलिस फोर्स तैनात रहा। बताया जाता है कि तीन सप्ताह पूर्व जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में सैकड़ों लोगों ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया था।
इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसी को देखते हुए मस्जिदों के आसपास और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। वहीं, एसपी विनीत जायसवाल ने भी कैराना पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है।