कैराना: स्कूल, कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने चलाया अभियान


कैराना: स्कूल, कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने चलाया अभियान


  कॉलेज के बाहर युवकों से पूछताछ करती एंटी रोमियो स्क्वाड टीम


कैराना (शामली)। एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीम ने स्कूल कॉलेजों के बाहर अभियान चलाया। मंगलवार को एंटी रोमियो की पांच सदस्य टीम ने सादे कपड़ों में नगर के विजय सिंह पथिक कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर विशेष अभियान चलाया। टीम ने कालेजों में जाने वाली छात्राओं से पूछा कि आपको कोई रास्ते में परेशान तो नहीं करता। कोई पीछा तो नहीं करता। टीम ने कालेज के आगे से गुजरने वाले युवकों को रोककर उनसे कॉलेज की तरफ जाने का कारण पूछा। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि प्रतिदिन स्कूल कॉलेजों के सामने एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं। बताया कि स्कूल के पास बेवजह घूमने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।