कैराना: तहसील में आईं 42 शिकायत, पांच निस्तारित


कैराना: तहसील में आईं 42 शिकायत, पांच निस्तारित



रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना। तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 42 शिकायती प्रार्थना पत्रों में मौके पर मात्र पांच का निस्तारण हुआ।



   मंगलवार को वर्ष 2020 का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भूमि विवाद, चकरोड पर अवैध कब्जे सहित विभिन्न मामलों से संबंधित 42 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर मात्र पांच का निस्तारण हो सका। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह आदि मौजूद रहे।