कैराना: थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने लोगों की फरियाद सुनी
- नौ शिकायतों में एक का भी मौके पर नहीं हुआ निस्तारण
कैराना। थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान नौ शिकायती पत्रों में एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हुआ।
शनिवार को कैराना कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनीं। थाना दिवस में कुल नौ शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर एक भी शिकायती पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर उनके यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम डा. अमित पाल शर्मा, पीसीएस अधिकारी मणि अरोरा, सीओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार रनबीर सिंह, ईओ हेमराज सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।