कैराना: विपक्षियों को फंसाने के लिए रचा था षड्यंत्र, भूरा में हुए गोली कांड में आया नया मोड
घायल के भाई की तहरीर पर एक के खिलाफ मुकदमा
रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी
कैराना। एक दिन पूर्व गांव भूरा में हुए गोली कांड में नया मोड आ गया है। घायल ने ही खुद विपक्षियों को फंसवाने के लिए गोली लगवाने का षड्यंत्र रचा था। मामले में घायल के भाई की ओर से गोली मारने वाले उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शनिवार को क्षेत्र के ग्राम भूरा निवासी शुभम को खेत पर गोली मार दी गई थी। उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। इस मामले में रविवार को नया मोड आ गया है। घायल के भाई रिंकू निवासी भूरा ने भी वास्तविक घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। रिंकू ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि उसके भाई शुभम के खिलाफ व्यक्ति ने लड़की को भगा ले जाने के मुकदमे हेतु कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया हुआ है, जिसे लेकर उसके भाई ने गांव के ही संदीप प्रधान उर्फ कटर पुत्र सेठपाल से बातचीत की, जिस पर उन्होंने विपक्षियों को फंसाने के लिए हाथ में खुद गोली मार लेने का षड्यंत्र रचा तथा उसके भाई को गोली मार दी है। उसका कहना है कि हमलावर ने उनके साथ में धोखा करते हुए उसके भाई पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई है। मामले में पुलिस ने रिंकू की तहरीर के आधार पर हमलावर संदीप प्रधान उर्फ कटरा के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।