कैराना: विवाहिता को तीन तलाक
कैराना। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली में तहरीर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवाहिता ने संपूर्ण समाधान दिवस में इंसाफ की गुहार लगाई है।
मंगलवार को नसीमा निवासी आर्यपुरी देहात हाल निवासी चांद मस्जिद ईदगाह रोड ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि जनवरी 2019 में उसकी शादी आर्यपुरी के युवक के साथ हुई थी। उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। आरोप है कि ससुरालियों द्वारा उससे दहेज में बाइक व एक लाख रूपये की मांग की जाने लगी, जिसके बाद उसे प्रताड़ित करते हुए घर से बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद वह अपने चाचा के यहां रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि गत 12 जनवरी को उसके पति ने उसके चाचा के घर पर आकर उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले ही दूसरी शादी भी कर रखी है। उसने इंसाफ की गुहार लगाई है।