कंडेला में बिजली बाधित होने से पसरा अंधेरा - ग्रामीणों ने लाइनमैनों पर 100 रूपये की मांग करने का लगाया आरोप - उच्चाधिकारियों से की गई मामले की शिकायत


कंडेला में बिजली बाधित होने से पसरा अंधेरा
- ग्रामीणों ने लाइनमैनों पर 100 रूपये की मांग करने का लगाया आरोप
- उच्चाधिकारियों से की गई मामले की शिकायत



कैराना। विद्युत ट्रांसफार्मर की लीड में खराबी के चलते सप्लाई बाधित हो गई। मामले की सूचना ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को दी। आरोप है कि लाइनमैन सप्लाई सुचारू कराने के एवज में सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
   शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे ग्राम कंडेला में ​स्थित इलियास धोबी के घर के निकट रखे विद्युत ट्रांसफार्मर से एल्टी लाइन को सप्लाई के लिए जा रही लीड फाल्ट के चलते जल गई। इसके चलते गांव में सप्लाई बाधित हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को मामले की सूचना दी और उनसे सप्लाई सुचारू कराये जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभाग के लाइनमैन सप्लाई सुचारू करने के लिए सौ रूपये सुविधाशुल्क के तौर पर मांग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ट्रांसफार्मर से मरत्र 200 मीटर की दूरी पर बिजलीघर स्थित है। लेकिन, पिछले 24 घंटे से सप्लाई सुचारू न होने के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई है तथा मवेशियों का चारा भी बिजली न आने के कारण नहीं कट पा रहा है। पानी के लिए भी भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। ग्रामीण डॉक्टर ब्रह्मपाल, मेजपाल, मनोज, प्रमोद, आजाद, इलियास, अब्दुल वहीद, अनीस, तेजपाल, मुनीश आदि ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर सप्लाई सुचारू कराने तथा कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उधर, एसडीओ व जेई से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा।