खतौली: जेएनयू में छात्रों पर किए गए हमले की  कांग्रेसीयों ने की निंदा 


खतौली: जेएनयू में छात्रों पर किए गए हमले की  कांग्रेसीयों ने की निंदा 



रिपोर्ट- ज़ीशान, खतौली


खतौली। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बिद्दीवाड़ा स्थित कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोश असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले की घोर निंदा करते हुए मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हकीम जफर महमूद के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद ने कहा कि जेएनयू मैं नकाबपोश लोगों की भीड़ ने छात्रों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर पुलिस भी नकाबपोशों को नहीं पकड़ रही, उन्होंने कहा कि असामाजिक नकाबपोश लोगों को चिन्हित किया जाए तथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। बैठक में ब्रजभूषण शर्मा , जमील अंसारी, नरेश गौड़, नासिर सिद्दीकी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।