किसान नेताओं ने उठाया तालाब का मुद्दा - रामडा में सालों से ओवरफ्लो तालाब बना परेशानी का सबब - समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


किसान नेताओं ने उठाया तालाब का मुद्दा


- रामडा में सालों से ओवरफ्लो तालाब बना परेशानी का सबब


- समस्या के समाधान के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन



रिपोर्ट- मुबारिक चौधरी


कैराना। भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने तालाब के ओवरफ्लो होने का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि वर्षों से तालाब ओवरफ्लो है, जिस कारण गंभीर बीमारियां पनप रही है लेकिन, समस्या से कोई निजात नहीं मिल पाई है। इस बाबत तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।


   सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता चौधरी महताब जंग के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन पत्र सौंपा। उनका कहना है कि क्षेत्र के गांव रामडा में स्थित एक तालाब वर्षों से ओवरफ्लो है, जिस कारण एक सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है। स्कूल के तालाब के किनारे पर होने के कारण बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तालाब की गंदगी के कारण गंभीर बीमारियां फैल रही है। हेपेटाइटिस-सी से कई लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं। इस बारे में पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है, लेकिन तालाब की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने तालाब की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।