मानवाधिकार की टीम ने अपने दस दिवसीय माता वैष्णो देवी जी की यात्रा से वापस आते हुए ट्रेन में IRCTC के मैनेजर को फटकार लगाई
अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के कार्यकर्ताओं ने हेमकुंट ट्रेन में स्थिति IRCTC की कैंटीन के खाना खरीदने पर और मैनेजर द्वारा पक्का बिल न देने पर irctc का किया विरोध ।
खाने की थाली 100 रू की बताकर सभी यात्रियों को लूट रहे थे वेटर जिसमें से जब टीम ने भी ऑर्डर किया और उन्होंने पक्का बिल मांगा तो खाना देने से इंकार कर दिया जब मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं ने शिकायत करने के लिए फोन करने की कोशिश की तो मैनेजर ने माफी मांगी और शिकायत न करने की अपील की जिसमें उसने पक्का बिल देने को भी कहा और जब टीम ने उनकी मेनू लिस्ट मंगाई तो मैनेजर ने किसी को रेट न बताने को कहा जिसमें उसने 10000 रू की रिश्वत भी देने की कोशिश की ओर खाना फ्री देने को कहा तभी मंडल अध्यक्ष सुशील कपिला और उपाध्यक्ष मुकुल नामदेव ने उस मैनेजर को सभी यात्रियों के सामने लाकर उसकी पोल खोली जिसमें अभी यात्री ने मेनू लिस्ट के हिसाब से पक्का बिल मांगा और जिसमें कुल 80 रू की थाली थी ट्रेन के सभी कोच के उन यात्रियों को पक्का बिल दिलवाया और टीम ने यात्रियों से कोई भी समान लेने पर पक्का बिल मांगने की मांग की जिसमें टीम के साथ जिला सकेट्री सुधीर पटेल , ब्लॉक प्रमुख अंशुल , मनीष , प्रवेश , वंश आदि ने सहयोग दिया ।