मुज़फ्फरनगर: अल्पसंख्यक सिख समुदाय के पवित्र स्थल ननकाना साहब पर हमला व पथराव के विरोध में सेक्यूलर फ्रंट ने दिया ज्ञापन
गुरूवार। सामाजिक संस्था सेक्यूलर फ्रंट ने एक ज्ञापन आदरणीय जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के नाम ए डी एम महोदय को दिया गया। ज्ञापन में पाकिस्तान में स्थित अल्पसंख्यक - सिख समुदाय के पवित्र स्थल ननकाना साहब (जो श्री गुरुनानक देव जी महाराज का जन्म स्थल भी है) पर भीड द्वारा किए गए हमले व पथराव और पेशावर में अल्पसंख्यक - सिख समुदाय के युवक की अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की सेक्यूलर फ्रंट के साथ हिन्द, मुस्लिम व सिख समाज के अनेकों बुद्धजीवी लोगों ने कड़ी शब्दों में निंदा की। कहा कि इस तरह की घटनाएं शर्मनाक हैं व मानवता के आदर्शों व धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली हैं इसलिए पाकिस्तान की सरकार को आदेश दिया जाए कि वह हमलावरों व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जिससे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और वहां के अल्पसंख्यक नागरिकों व उनके धार्मिक स्थलों को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस मौके पर गौहर सिद्दीकी, अशोक अग्रवाल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी,रेवती नंदन सिंघल, प्रमोद त्यागी (एड) . राजेश्वर दत्त त्यागी (एड) बाबू रौनक अली जैदी (एड.अमीर आजम खान( एड.), महबूब आलम (एड.) इकराम कस्सार, संजय मित्तल, अकील राना, मौलाना ताहिर, कृष्ण गौपाल मित्तल, अमरजीत सिडाना, सलीम मलिक, बदरुज्जमां खान, मुर्शिद खान, शमीम कस्सार, मास्टर इसरार, शाहवेज राव, नफीस आजाद, शलभ गुप्ता (एड.) इरफान अंलवी , डा. नूर हसन सलमानी, काजी मौहम्मद अली, राहुल वर्मा, राजीव वर्मा, हाजी शफीक थानवी मौजूद रहे।