मुज़फ्फरनगर: पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका


मुज़फ्फरनगर: पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज के लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका



मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले को लेकर सिख समाज में आक्रोश है। पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति की ओर से सिख समाज ने शिव चौक पर पाक सरकार का पुतला जलाया। शिव चौक पर एकत्र पंजाबी, सिख समाज के लोगों को संबोधित करते हुए डा. प्रतिपाल सिंह कथूरिया एवं सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने कहा कि ननकाना साहिब गुरु नानक देव का जन्म स्थान है। पाकिस्तान सरकार से वहां पत्थरबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंका गया। इस मौके पर अभिजीत सिंह गंभीर, सरदार गुरेंद्र सिंह कोहली, प्रिंस कथूरिया, बलविंदर सिंह सिंघल, सरदार कुलदीप सिंह भट्टी, राजेश चंडौक, सरदार गुरजीत सिंह, ज्ञानी गुरबचन सिंह , सरदार मोहन सिंह, जयइंदर सिंह हंसपाल, हरमीत सिंह, सरदार प्रमीत सिंह आदि मौजूद रहे।