प्रमुख सचिव गृह करेंगे कैराना पुलिस टीम को सम्मानित दिसंबर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर हिस्ट्रीशीटर को किया था गिरफ्तार


प्रमुख सचिव गृह करेंगे कैराना पुलिस टीम को सम्मानित


 


दिसंबर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर हिस्ट्रीशीटर को किया था गिरफ्तार



कैराना। असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में शामिल रही कोतवाली पुलिस टीम को प्रमुख सचिव गृह ने सम्मानित करने की घोषणा की है।



   दिसंबर में कैराना कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव दभेड़ीखुर्द में छापेमारी करते हुए भैंसों की डेयरी में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी थी, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया था तथा शातिर हथियार तस्कर एवं हिस्ट्रीशीटर सरवर को गिरफ्तार कर लिया गया था।



वहीं, सफलता प्राप्त करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रमुख सचिव गृह उप्र की ओर से 50 हजार रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।



उस समय जारी पुलिस के प्रेस नोट पर नज़र डालें तो पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेश कुमार, उपनिरीक्षक रमेश कुमार, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार शामिल रहे थे। जबकि कोतवाली प्रभारी नहीं थे।