सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकीम काला का पिता मुस्तकीम - मुकीम के बाद अपराध जगत में आया था मुस्तकीम - अवैध असलाह के साथ पकड़ा गया मुकीम काला का पिता


सहारनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा मुकीम काला का पिता मुस्तकीम


- मुकीम के बाद अपराध जगत में आया था मुस्तकीम


- अवैध असलाह के साथ पकड़ा गया मुकीम काला का पिता



सहारनपुर: कुख्यात मुकीम काला के पिता मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 25000 हजार रुपये का मुस्तकीम पर इनाम घोषित किया था। हत्या समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों में मुस्तकीम वांछित था।



 मंगलवार शाम तितरो कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मुस्तकीम निवासी जहानपुरा सालियर चौराहे पर है। अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रीधिकारी गंगोह के नेतृत्व में तितरो थाना की पुलिस ने कांबग की। इस बीच पुलिस ने मुस्तकीम को दबोच लिया, पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम कई आपराधिक घटनाओं में वांछित है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया मुस्तकीम कुख्यात मुकीम काला का बाप है। उस पर पुलिस ने 25000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


क्षेत्र अधिकारी गंगोह का कहना है कि मुस्तकीम पर पुलिस 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। उसे फिलहाल, पकड़ लिया गया। मुस्तकीम पर शामली जनपद मे दर्जनों मुकदमे दर्ज है। मुस्तकीम के पास एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है


मुकीम के बाद अपराध जगत में आया था मुस्तकीम


वेस्ट यूपी समेत हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में जहानपुरा के कुख्यात मुकीम काला ने अपने गिरोह के साथ खूब फन फैलाया था। बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई। वर्ष 2014 में कैराना में उसी गिरोह ने दो व्यापारी शिवकुमार उर्फ शंकर व राजेंद्र कुमार उर्फ राजू की हत्या की थी। इसके बाद एसटीएफ ने सरगना मुकीम को गाजियाबाद जिले से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकीम के जेल जाने के बाद पिता मुस्तकीम पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए।


ये प्रमुख घटनाएं हैं दर्ज


कैराना क्षेत्र के ग्राम इस्सोपुर खुरगान निवासी तालिब उर्फ कल्लू पहलवान की 6 जुलाई 2015 को स्कूल में वालीबॉल खेलते हुए गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना में मुकीम काला समेत कइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया। बाद में मुस्तकीम नाम भी इसी घटना में जुड़ गया था। इसके अलावा मादक पदार्थ डोडापोस्त की तस्करी में वह जेल जा चुका है। वहीं, डकैती, षडयंत्र रचने के एक-एक मुकदमे के अलावा कुर्की के संबंधित 174ए में उस पर दो मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मामलों में मुस्तकीम फरार चल रहा था।