शामली: चौहरे हत्याकांड- भागवत का शव सड़क पर रख कर परिजनों नेे जाम लगाया, पुलिस पर लगाये आरोप, सीबीआई जांच की मांग


शामली: चौहरे हत्याकांड- भागवत का शव सड़क पर रख कर परिजनों नेे जाम लगाया, पुलिस पर लगाये आरोप, सीबीआई जांच की मांग



 शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की   पंंजाबी कॉलोनी में 2 दिन पूर्व 4 सदस्य परिवार की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद परिजनों ने माँ-बेटी व पिता के शव का बीते कल अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी हिमांशु सैनी को भी जेल भेज दिया है। हिमांशु सैनी मृतक अजय पाठक का बहुत ही करीबी बताया जा रहा है। रात के समय मे आरोपी हिमांशु म्रतक अजय पाठक के घर मे ही रुका रहा, जहां पर उसने सभी को मौत के घाट उतार दिया। बाद में बच्चे के शव को कार में डालकर हरियाणा के पानीपत में आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक हिमांशु सैनी ने अकेले ही इस नरसंहार को अंजाम दिया है। हिमांशु सैनी ने ही अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी स्नेहा बेटी व सुंधरा सहित 10 वर्षीय बेटे भागवत की हत्या के आरोप में जेल भेज दिया। जिसके कब्ज़े से पुलिस आलाकत्ल भी बरामद किए थे।


पुलिस के इस खुलासे से परिजन बेहद नाराज थे, जल्द बाजी में फर्जी खुलासा करने का आरोप भी लगाया




बृहस्पतिवार को चौथे मृतक बेटे भागवत का शव घर पर पहुंचा है।



जिसे परिजनों ने हाइवे पर रख कर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप है की पुलिस ने फर्जी खुलासा किया है। इस हत्याकांड में ओर भी कई लोग शामिल है। जिन्हें पुलिस छिपा रही है। पुलिस ने ना तो एफआईआर में लूट की धाराएं लगाई है। जिससे परिजनों को पुलिस पर हड़बडाहट में मामले का ख़िलासा करने का शक है। परिजन ने फिलहाल पानीपत खटीमा मार्ग को जाम कर दिया। शासन से इस पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिजनों का एक मांग यह भी हैं कि एफआईआर में लूट का भी जिक्र हो। जो भी इस पूरे हत्याकांड में शामिल है उन सभी को जल्द से जल्द फांसी दी जानी चाहिए। 


पुलिस ने कहा



हिमांशु ने अकेले ही इस नरसंहार को दिया अंजाम, हिमांशु सैनी अजय पाठक का करीबी है। रात के समय में हिमांशु अजय पाठक के घर मे ही रुका रहा, जहां पर उसने सभी को मौत के घाट उतार दिया और बाद में बच्चे के शव को कार में डालकर हरियाणा के पानीपत में आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु सैनी ने अकेले ही इस नरसंहार को अंजाम दिया है, जिसके कब्जे से आलाकत्ल भी बरामद किए थे।


पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे 



परिजनों को समझाने का प्रयास किया। एसपी विनीत जायसवाल के आश्वासन पर परिजनों ने भागवत का अंतिमसंस्कार कर दिया।