शामली: छात्रा ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप  -छात्रा ने की आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग


शामली: छात्रा ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप


 -छात्रा ने की आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग



 रिपोर्ट- सालिम शामली


शामली। पुलिस पर एक छात्रा ने अभद्रता का आरोप लगाया। आरोप है कि पुलिस बिना किसी वारंट व महिला कांस्टेबल के छात्रा के घर पर पहुंची और वहां पर उपस्थित माँ-बेटी को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है पुलिस बाइक के विवाद की शिकायत पर घर पहुँची थी। जहाँ से छात्रा व माँ को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले जाने लगी। छात्रा के मुताबिक पुलिस ने रास्ते मे उनका वीडियो भी बनाया और अभद्रता भी की। जिसकी शिकायत लेकर छात्रा बृहस्पतिवार को एएसपी शामली से मिली और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । 


 


शामली जनपद के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गाँव भैंसवाल मे जहाँ पर एक नीरज नामक युवक ने एएसपी शामली राजेश कुमार श्रीवास्तव से मिलकर शामली पुलिस की शिकायत की है। नीरज के मुताबिक बुधवार को शामली पुलिस के कुछ सिपाही उनके घर पर दबिश के लिए पहुँचे थे। पुलिस का आरोप है कि पीड़ितों के घर पर चोरी की बुलेट की सूचना मिली थी। जिसकी तलाश में पुलिस पीड़ितों के घर पहुंची और बुलेट के बाबत बात करते हुए घर मे मौजूद छात्रा व उनकी माँ से अभद्रता करना शुरू कर दिया। छात्रा का आरोप है कि विपक्षीगण उपेंद्र व विनोद के साथ सांठ गांठ कर परेशान करने का आरोप लगाया। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि ना तो पुलिस ने उन्हें कोई सर्च वारंट दिखाया और ना ही उनके साथ उस समय कोई महिला कांस्टेबल मौजूद थी। जबरन ही पुलिसकर्मियों ने छात्रा खुशी व माँ को हिरासत में लिया और थाने ले जाने लगी। पुलिस की बर्बरता का आलम ये था कि उन्होंने कार में ही पीडित छात्रा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करते रहे। दोनो को थाने ले जाकर बैठा लिया। घटना के करीब 5 घंटे बाद ग्राम प्रधान कुछ लोगो के साथ थाने पहुंचे और वहां से छात्रा व उसकी माँ को अपनी सपुर्दगी में लेकर घर ले आये। घटना से परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। वहीं परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। परिजनों ने एएसपी शामली को शिकायत पत्र देकर छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट करने व वीडियो बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। एएसपी शामली ने शिकायत पत्र पर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। परिजन आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अडिग है ।