शामली: जनपद में CAA समर्थन में तिरंगा यात्रा पैदल मार्च निकाला गया
रिपोर्ट- सालिम रहमानी
रविवार । शामली जनपद में सीएए समर्थन को लेकर जनपद में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा पैदल मार्च वीवी इंटर कॉलेज से चलकर फव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, नया बाजार, बड़ा बाजार, शिव चौक व अन्य मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान धाम पर पहुंचे। जिसमें हिंदू युवा वाहिनी ने तिरंगा यात्रा में सीएए के समर्थन में पुरजोर समर्थन किया।
इस मौके पर बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, रविंदर कॉल खंडे, जिला संयोजक अरविंद कौशिक, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर राणा, जिला उपाध्यक्ष, अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष वरुण वशिष्ठ जिला महामंत्री आशीष निरवाल, जिला आईटी संयोजक अनुज गोयल, जिला उपाध्यक्ष निशांत सरोहा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज गुप्ता नगर प्रभारी, वैद्य उपेंद्र द्विवेदी, नगर संयोजक मनोज रोहिल्ला, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गोयल नगर, महामंत्री मांगेराम नामदेव, नगर संगठन महामंत्री करण कुमार, मोनू कुमार, दिव्य प्रभा प्रभाकर, अरविंद नायक, अमित नायक, बंजारा रूपेंद्र कुमार, उन रोशनलाल, विनोद कुमार, नामदेव उमेश शर्मा , ग्राम प्रधान जलालपुर, सुनील बंजारा, अंकुर जैन, सतपाल बंसल, झिंझाना सुरेंद्र देशवाल, प्रदीप निरवाल, सुनील कुमार, सावन कुमार व भारी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।